शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022

बिजली की दरों में बढ़ोतरी


       डीजल/ पेट्रोल के बाद अब मध्य प्रदेश के उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका लगेगा । घरेलू बिजली की दरेंं सबसे ज्यादा बढ़ााई हैं । यह 8 अप्रैल से लागू होंगी ।

     नई दरें 8 अप्रैल से लागू हो जाएंगी ।

 हालांकि औद्योगिक बिजली की दरें भी पढ़ाई गई है।  मध्यपदेश नियामक आयोग ने वित्त वर्ष 2022- 2023 के लिए गुरुवार को बिजली की नई दरें जारी कर दी है ।

    वाह मेरा भारत महान चुनाव के समय सब सामान्य चुनाव के बाद सब असामान्य ।

       सबका साथ सबका विकास वाह वाह वाह???

     

बुधवार, 30 मार्च 2022

शिक्षक भर्ती परीक्षा

            स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह ने प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 की परीक्षाएं निरस्त होने की सूचना को निराधार बताया है।

      परमार ने बयान जारी कर कहा कि परीक्षा निरस्त करने संबंधी खबरें भ्रामक और झूठी हैं । अफवाह पर ध्यान ना दें परीक्षा नियम अनुसार समय पर आयोजित की गई है सभी अभ्यर्थियों को सफल होने की शुभकामनाएं ।

         परीक्षा निरस्त नहीं हुई है।

रविवार, 13 फ़रवरी 2022

एसबीआई बैंक में भर्ती


 भारतीय स्टेट बैंक ने असिस्टेंट मैनेजर पद हेतु योग्यय उम्मीदवारों से आवेदन मंगाई है ।

कुल पद - 48 
योग्यता -- ग्रेजुएशन एवं अनुभव
आयु सीमा -- 40 वर्ष ( निर्धारण 31 अगस्त 2021 के अनुसार)
  
        परीक्षा ऑल इंडियालेवल पर आयोजित की जाएगी ।
 फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2022 हे।
 परीक्षा का आयोजन 20 मार्च 2022 है ।

     इन पदों पर एसबीआई की अधिकृत वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ।

बुधवार, 12 जनवरी 2022

भर्ती मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम


 मध्यप्रदेश सरकार के पूर्ण स्वामित्वव वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड ने विज्ञापन जारी किया है और आवेदन 28 जनवरी 2022 तक मंगाए हैं ।

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार एमपीआरडीसी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं ।


मंगलवार, 11 जनवरी 2022

राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त विधायक



    कृष्णा गौर को मिला राज्यमंत्री का दर्जा ।
 पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की बहू और भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कृष्णा गौर को राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का सदस्य बनाया गया है । जिसके बाद उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त हो गया है ,बता दें कि कृष्णा गौर 2018 में पहली बार विधायक बनी है ।
  जेपी नड्डा की टीम में शामिल हे कृष्णा गौर  ।

    


शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

दिलीप बिल्डकॉन के घर दफ्तर पर सीबीआई की रेड

 

भोपाल मैं दिलीप बिल्डकॉन के ऑफिस और घर पर दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने एक साथ छापा मारा । घर और ऑफिस में कर्मचारी तो को एंट्री नहीं है । टीम सिम कंपनी पाटन कंपनी के पार्टनर समेत तीन लोगों से पूछताछ कर रही है 

        मानकों को पूरा करने के लिए यह आवश्यक है। स्टॉक की जानकारी के बाद शेयर बाजार में 6 5% तक गिर रहे हैं। 

लोकल पुलिस और भोपाल सीबीआई टीम को भनक तक नहीं ।



  

मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

यूपी सहित पांच राज्यों में चुनाव नहीं टलेंगे

 

चुनाव आयोग और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियोंं की सोमवार को मुलाकात हुई । इस दौरान स्वास्थ विभाग ने यूपी पंजाब उत्तराखंड समेत पांच चुनावी राज्योंं मे वैक्सीन की स्थिति केे बारे मैं आयोग को जानकारी दी।

          मीटिंग के बाद आयोग ने केंद्र सरकार से कहा कि वह चुनावी राज्यों में टीकाकरण तेज करें ताकि चुनाव तक ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका हो आयोग के इस आदेश से माना जा रहा है कि यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव नहीं टाले जाएंगे ।

     रैलियों पर लग सकती है रोक - जनवरी में अधिसूचना ।

 सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग अपने शेड्यूल पर टिका रहना चाहता है । आयोग ने चुनावी राज्यों मैं स्वास्थ विभाग से चर्चा की है दरअसल चुनाव ना होने के कारण वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाना होगा। यदि ऐसा होता है तो चुनाव की जो तैयारी हो चुकी है , वह स्थगित हो जाएगी,  इसके बाद नए सिरे से पांच राज्यों में चुनाव की तैयारी करनी होगी । 

चुनाव आयोग इस बार प्रचार और भीड़ प्रबंधन पर एहतियातन कड़े कदम उठा सकता है ।


मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

सरकारी कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए खबर


 मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री श्री यादव ने सोमवार को कहा कि कॉलेजों में ऑफलाइन ही एग्जाजाम होंगे।  जिस का फार्मूला जल्द ही तैयार होगा ।

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा इसलिए नहीं आयोजित की जाएगी क्योंकि दूरस्थ गांवों में नेटवर्क की प्रॉब्लम है और इसलिए परीक्षा ऑफलाइन ही होगी ।

गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

कोर्ट में भर्ती


 मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने प्रदेश भर के न्यायालयों में भर्ती निकाली है । स्टेनोग्राफर सहित अन्य के 1255 पदोंं के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं । 

    आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2021 है।

स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 108 पद।

स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 205 पद।

स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 (कोर्ट मैनेजर स्टाफ) 11 पद।

सहायक ग्रेड 3 910 पद।

सहायक ग्रेड 3 (अंग्रेजी) 21 पद ।

न्यायालयों में जॉब करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एमपी हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। हालांकि सरकारी मापदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु में छूट का प्रावधान है।


बुधवार, 24 नवंबर 2021

सीपीए समाप्त होगा दिसंबर में


    सरकार ने बजट रोका इंजीनियर, कर्मचारी ,सड़क ,पार्क,बिल्डिंग और पुल का खाका तैयार । प्रस्ताव बनाकर कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा ।

 यह बदलाव हो सकते हैं, पार्क नगर निगम के हवाले किए जाएंगे। सड़क, पुल,पुलिया,बिल्डिंग का काम पीडब्ल्यूडी को सौंपा जाएगा और शौर्य स्मारक को पर्यटन विभाग को सौंप दिया जाए ।

  करीब 61 साल पुराने विभाग सीपीए राजधानी परियोजना प्रशासन को संभवत है , इसी साल दिसंबर में समाप्त कर दिया जाएगा सरकार ने इसका बजट भी रोक दिया है। कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव पास होते ही सीपीए इतिहास बन जाएगा ।

गुरुवार, 4 नवंबर 2021

शुभ दीपावली


 आज दीपावली है, इस अवसर पर अधिरत्न  मासिक पत्रिका की ओर से सभी को शुभकामनाएं ।

 लक्ष्मी पूजा के लिए  शुभ मुहूर्त है ।

सुबह 6:35 से 7:38 तक शुभ ।

सुबह 10:42 से दोपहर 2:49 तक (चर, लाभ, अमृत)

शाम 4: 11 से 5:34 तक शुभ ।

शाम 530 से रात 8:49 तक ।

रात 12:05 से 1:43 तक लाभ।



शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2021

स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश


 मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलोंं में अब साफ - सफाई और चपरासी पर अधिकतम ₹6000 तक खर्चच किए जा सकेंगे  । शाला प्रबंधन के नाम पर इस मद का उपयोग अब किसी और दूसरे उद्देश्य जैसे कर्मचारी की भर्ती के लिए नहीं किया जा सकता है ।

    इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक , जिला शिक्षा अधिकारी और विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को लिखित निर्देश दे दिए हैं । इसमें कहा गया है,  कि वर्ष 2007-2008 से 2018 -19 तक की उन्नयन हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी स्कूलों में शाला प्रबंधन की मद ₹6000 प्रति शाला उपयोग की जा सकेगी ।

           यह राशि सिर्फ सफाई और चौकीदार पर खर्च होगी । आदेश में कहा गया है कि जानकारी में आया है कि कुछ जिलों में इस मद में कर्मचारी की नियुक्ति की जा रही है, यह बिल्कुल उचित नहीं है । लोक शिक्षण आयुक्त ने कहा कि किसी भी प्रकार का कोई भी दैनिक वेतन भोगी कलेक्टर रेट रेट पर इस्मत से नियुक्त नहीं किया जाए ।

इंटरनेट की वर्षगांठ


 इंटरनेट को मानव इतिहास मेंं सबसे महत्वपूर्ण आविष्कार माना जाता है । 29 अक्टूबर 2005 से इंटरनेट वर्षगांंठ के रूप मेंं मनाया जा रहा है । इंटरनेट ने आम आदमी की दिनचर्या ही बदल कर रख दी हे ।

बुधवार, 27 अक्तूबर 2021

रोजगार मेला


 मॉडल आईटीआई गोविंदपुरा भोपाल में 28 अक्टूबर 2021 को प्रातः 10:30 बजे से जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है।

        जिला रोजगार अधिकारी भोपाल ने जानकारी दी कि रोजगार मेले में आने वाले सभी आवेदक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं अपने बायोडाटा के साथ आए रोजगार मेले में कंपनियों द्वारा साक्षात्कार कर रोजगार मेले में अपनी शर्तों पर भर्ती की जाएगी। रोजगार मेले में एचडीबी फाइनेंस , मुथूट फाइनेंस ,पेटीएम एक्सिस बैंक सहित विभिन्न कंपनियां आएंगी ।

    कक्षा दसवीं, बारहवीं ,  स्नातक (बीकॉम ,बीएठससी ) आईटीआई डिप्लोमा तथा एमबीए तक युक्ता वाले आवेदक आवेदन कर सकते हैं।

मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

मध्य प्रदेश में आरक्षण


 मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती ,पीजी नीट परीक्षाओं व  मेडिकल अधिकारियोंं की भर्ती में ओबीसी आरक्षण 14 फ़ीसदी से अधिक किए जाने का पूर्व में लगाई अंतरिम रोक बरकरार रखी है।
                मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगल पीठ ने सोमवार को भी राज्य सरकार के उस आग्रह को ठुकरा दिया जिसमें यह स्थगन हटाने की मांग की गई

रविवार, 24 अक्तूबर 2021

हबीबगंज स्टेशन का लोकार्पण


 सार्वजनिक निजी भागीदारी ( पीपीपी ) से विकसित किए गए हबीबगंज रेलवे स्टेशन का 15 नवंबर का लोकार्पण तय है । इसी दिन स्टेशन को नया नाम भी मिल सकता है । यह दोनोंं सौगातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी जा सकती हैं ।

       रेलवे बोर्ड ,मध्यप्रदेश शासन और पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारी इसकी तैयारी करने में जुटे हैं । हबीबगंज स्टेशन को 450 करोड़ रुपए से विकसित किया जा रहा है । इसमें से 100 करोड़ रुपए से यात्री सुविधाओं से जुड़े काम पूरे कर लिए गए हैं बाकी के 350 करोड़ पैसे स्टेशन परिसर में व्यवसायिक गतिविधियों से जुड़े काम चल रहे हैं ।

   हबीबगंज रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं से जुड़े काम करीब पूर्णता की ओर है ।

शुक्रवार, 22 अक्तूबर 2021

शनिवार का अवकाश


 मध्य प्रदेश के सरकारी कार्यालयों मेंं मार्च 2022 तक 5 डे वीक जारी रहेगा सामान प्रशासन विभाग ने इस संबंध में 22 अक्टूबर को आदेश जारी कर दिए हैं । आदेश 31 अक्टूबर 2021 तक लागू था जिसे सरकार ने आगे बढ़ाया है ।

    

बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

जहरीली खेती


 यूनियन कार्बाईड कारखाने से लगे जहरीले पानी वाले तालाब में चोरी छुपे सिंघाड़े की खेती की जा रही है । हर साल पानी भरने पर यहांंं सिंघाड़े की खेती के लिए गिरोह सक्रिरिय हो जाता हे। इतना ही नहीं बाजार मेंं इसे बेचा भी जाता है,  जो कि आम लोगोंं के जीवन से खिलवाड़ है।

     इस संबंध में कलेक्टर अविनाश लवानिया से विगत दिनों शिकायत दर्ज कराई गई है । इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर मंगलवार को एसडीएम गोविंदपुरा मनोज वर्मा तत्काल मौके पर पहुंचकर सिंघाड़े की खेती पर रोक लगवाई अब इस फसल को नष्ट करवाया जा रहा है ताकि यह बाजार में ना पहुंच सके ।

भारतीय डाक विभाग में भर्ती


 भारतीय डाक विभाग ने दिल्ली सर्कल स्पोर्ट्स कोटा के तहत पोस्टल असिस्टें, पोस्टमैन और मल्टी टास्किंग के पदोंं हेतु आवेदन मांगे हैं ।

उम्मीदवार 12 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं ।

उम्मीदवार की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए ।

पोस्टल असिस्टेंट के 72 पद ।

पोस्टमैन के 90 पद ।

टास्किंग स्टाफ के 59 पद ।