रविवार, 22 मार्च 2020

घर की बालकनी में इकट्ठा हुआ बच्चन परिवार, ऐसे किया कोरोना कमांडो का शुक्रिया


सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने घर की बालकनी से थाली बजाई. अमिताभ बच्चन के साथ बहू ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन भी मौजूद थीं.



जनता कर्फ्यू के बीच पूरे देश ने कोरोना कमांडो का हौसला बढ़ाने के लिए शाम पांच बजे पांच मिनट के लिए ताली बजाई. देश के अलग-अलग हिस्से में लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की इस अपील का स्वागत किया और जनता कर्फ्यू का समर्थन किया. पीएम मोदी की अपील में बॉलीवुड सितारों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.


सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने घर की बालकनी से थाली बजाई. अमिताभ बच्चन के साथ बहू ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन भी मौजूद थीं. बिग बी ने अपने घर की छत पर ब्लूटूथ स्पीकर भी लगाया था और इसमें संगीत बजाकर अपना समर्थन दिया. अमिताभ बच्चन ने इस दौरान की वीडियो भी शेयर किया है.


अमिताभ बच्चन ने किया कोरोना कमांडो का शुक्रिया


आमतौर पर अमिताभ बच्चन के घर के बाहर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहते हैं, लेकिन अब इसका बिल्कुल उलट नजारा था. वीडियो में अमिताभ बच्चन के घर के बाहर कुछ ही लोग दिखाई दे रहे हैं. इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू को लोगों ने हरी झंडी दी है.











Amitabh Bachchan
 

@SrBachchan



 




 

T 3478 - Historic .. we are ONE .. and we have WON !

“शंख बजे औ ताल बजे , औ बजी है गणपत आरती,
अद्भुत दृश्य सुना विश्व नें
हम उत्तम उज्ज्वल भारती“ ~ AB

At 5pm March 22nd the entire nation came out & applauded
NEVER SEEN ANYTHING LIKE THIS ! PROUD TO BE AN INDIAN - JAI HIND








 


Embedded video

 


एक अन्य ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'भारत ने इतिहास बनाया. जनता कर्फ्यू उम्मीद से ज्यादा कामयाब हुआ. शाम पांच बजे पूरा देश बालकनी में खड़े होकर असली हीरोज का समर्थन कर रहा था. इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा गया. भारतीय होने पर गर्व होता है.'


 




Amitabh Bachchan
 

@SrBachchan



 




 

T 3478 - India has created HISTORY .. !! an unbelievable success .. and at 5 pm .. the entire country on their balconies roof tops gates and doors applauding the true heroes of the Nation ..
NEVER SEEN ANYTHING LIKE THIS !
I AM PROUD TO BE AN INDIAN
JAI HIND 🇮🇳



अमिताभ बच्चन के अलावा वरुण धवन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और विक्की कौशल ने भी कोरोना कमांडो को कुछ इसी अंदाज में शुक्रिया कहा था. सभी सितारों ने घर के बाहर बालकनी में तालियां और टल्लियां बजाई थीं. पूरे देश में ही कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला था. कोरोना वायरस को खतरे को देखते हुए सरकार लगातार नए फैसले कर रही है.

















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें