सोमवार, 23 मार्च 2020

हॉस्पिटल से झोला भरकर ले गया कोरोना वायरस टेस्ट किट, चोर CCTV में कैद


दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. तमाम देश वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं. संदिग्ध लोगों की जांच करके उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है. लेकिन इन सबके बीच एक सवाल भारत से लेकर अमेरिका तक उठ रहे हैं कि आखिर सरकार बड़े पैमाने पर लोगों का टेस्ट क्यों नहीं कर रही है? जानकारों का कहना है कि सरकारों के पास बड़ी संख्या में  टेस्ट किट मौजूद ही नहीं हैं. इसी बीच अमेरिका में एक हॉस्पिटल से कई दर्जन टेस्ट किट चोरी करने का मामला सामने आया है.



अमेरिका के एरिजोना में एक शख्स झोले में भरकर कई दर्जन कोरोना वायरस टेस्ट किट अपने साथ ले गया. संदिग्ध युवक की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.



स्थानीय पुलिस ने कोरोना वायरस टेस्ट किट चोरी करने वाले युवक की तस्वीर जारी करते हुए उसकी पहचान में मदद की मांग की है. अधिकारियों का कहना है कि चोर ने एरिजोना के एल रिओ हेल्थ सेंटर से टेस्ट किट चुराए.



कोरोना वायरस टेस्ट किट की चोरी शुक्रवार को हुई. लेकिन शनिवार तक हॉस्पिटल में काम करने वाले लोगों को चोरी का अंदाजा नहीं लगा.



बाद में हॉस्पिटल में चोरी किए गए किट के बदले नए किट उपलब्ध करा दिए गए, इसलिए किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि अगर उनके पास संदिग्ध के बारे में कोई भी जानकारी हो तो तुरंत शेयर करें. वहीं, पुलिस को ये जानकारी मिली है कि चोर डिलिवरी ड्राइवर के रूप में घुसा था.



अमेरिका में अधिकारियों ने आम लोगों से ये भी अपील की है कि वे किसी से कोरोना वायरस के टेस्ट किट ना खरीदें. अमेरिका में कोरोना वायरस से 35 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 450 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. देश से टेस्ट किट की शॉर्ट सप्लाई से जूझ रहा है.


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें