रविवार, 22 मार्च 2020

कार्तिक आर्यन ने अलग अंदाज में बजाई थाली, जीत लिया फैन्स का दिल


एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी एक बेहद यूनिक और क्यूट तस्वीर शेयर की है जिसमें वे थाली पीटते हुए नजर आ रहे हैं.



 






जहां एक तरफ पूरा विश्व खतरनाक कोरोना वायरस की चपेट में हैं वहीं दूसरी तरफ भारत में भी इसका खौफ आए दिन बढ़ता जा रहा है. इसी बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से आग्रह किया था कि जनता कर्फ्यू के दिन शाम को 5 बजे सभी अपने घर से बाहर निकलकर ताली बजाएंगे. उन लोगों की हौसलाफजाई करेंगे जो लोग कोरोना वायरस के खौफ के इतर देश की सेवा में लगातार लगे हुए हैं. इसमें बॉलीवुड सितारों ने भी खूब हिस्सा लिया. एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी अपनी एक बेहद यूनिक और क्यूट तस्वीर शेयर की है जिसमें वे थाली पीटते हुए नजर आ रहे हैं.







कार्तिक आर्यन ने अपनी एक प्यारी तस्वीर शेयर की है जिसे देख कर किसी के भी चहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी. कार्तिक आर्यन ने अपने सिर पर हैट की तरह भगौना रखा हुआ है और मुस्कुराते हुए चम्मच से थाली पीटते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ये अद्भुत है, ये एक जादू की तरह है. सभी लोगों ने एक साथ बाहर आकर अपनी ऊर्जा दिखाई है और सेल्फलेस हीरोज को सलाम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर का मैं शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने इस खास तरह से सभी को एक साथ जोड़ा. इसी के साथ कार्तिक ने इस इवेंट को एक स्लोगन भी दी. उन्होंने कहा- 'ताली बजाओ थाली बजाओ'.


कार्तिक के यूनिक लुक से प्रभावित हुए लोग


कार्तिक के इस पोस्ट को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. सभी कार्तिक की इस तस्वीर पर प्यार भरे इमोजीस पोस्ट कर रहे हैं. कई लोग तो कार्तिक के इस लुक से प्रभावित हैं और इसे फॉलो करने की बात भी कर रहे हैं. कार्तिक की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, शिल्पा शेट्टी समेत और हेमा मालिनी समेत कई सारे फिल्मी सितारों ने परिवार संग ताली और थाली बजाई.





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें