चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनिया भर में कहर बरपा रहा है। इससे अब तक दुनियाभर में लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं और हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से बचाव के लिए अब तक कोई सटीक वैक्सीन नहीं बनी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहले ही इसे महामारी करार देते हुए इमरजेंसी घोषित किया है। हमारे देश ने भी इसे राष्ट्रीय आपदा करार दिया है। इसके चलते झारखंड में सभी स्कूल, कॉलेज व मॉल को अगले 14 अप्रैल तक बंद करने की घोषणा की है। इसी के मद्देनजर सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले सभी साप्ताहिक हाट बाजारों को अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश दिया है। लोगों को भीड़-भाड़ से दूरी बनाए रखने और साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा जा रहा है। सावधानी एवं सतर्कता बरतने की अपील की गई है। राजनगर में बुधवार और रविवार को साप्ताहिक हाट लगती है। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्र में लगने वाले हाट बाजार एवं सार्वजनिक आयोजन जहां भीड़ भाड़ होती है, ऐसे आयोजनों पर अगले आदेश तक रोक लगाई है। स्थानीय प्रशासन सतर्क है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें