सोमवार, 23 मार्च 2020

कोरोना वायरस के डरावने चेहरे, वैज्ञानिकों द्वारा ली गई तस्वीरें देखिए......


नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 की वजह से पूरी दुनिया में अब तक 332,154 लोग संक्रमित हो चुके हैं. 14587 लोगों की जान जा चुकी है. 15 दिसंबर के बाद से अब तक कोरोना वायरस की कई तस्वीरें आईं. कभी थ्रीडी मॉडल आए. कभी ब्लैक एंड व्हाइट तो कलरफुल फोटो. लेकिन आखिरकार कोरोना दिखता कैसा है? आइए आपको दिखाते हैं वैज्ञानिकों द्वारा कोरोना वायरस की इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोस्कोप की तस्वीरें या उनके द्वारा बनाए गए 2डी व 3डी मॉडल...(फोटोः गेटी)



कोरोना वायरस की ये तस्वीरें आपको यह बताएंगी कि दुनिया भर के वैज्ञानिक इस वायरस को समझने के लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं. वो ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि कैसे इसे रोका जाए? कैसे इसे खत्म किया जाए? (फोटोः गेटी)



अगर इन तस्वीरों को ध्यान से देखेंगे तो आपको हर तस्वीर में कोरोना वायरस एक अलग ही रूप में दिखाई देगा. ये तस्वीरें इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोस्कोप से ली गई हैं. अलग-अलग रंग और आकार विभिन्न प्रकार के दिख रहे हैं ताकि इस वायरस को हर तरफ से देखा जा सके. (फोटोः गेटी)



वैसे आपको बता दें कि इस वायरस के बाहरी हिस्से में प्रोटीन से बने हुए कांटे हैं. इन्हीं कांटों की वजह से यह इंसान की कोशिकाओं को जकड़ता है. (फोटोः गेटी)



कोरोना वायरस आपके नाक, मुंह या आंखों के जरिए आपके शरीर में घुसता है. इसके बाद ये शरीर की कोशिकाओं तक जाता है. इंसानी शरीर की कोशिकाएं ACE 2 नामक प्रोटीन पैदा करती हैं. कोरोना के कांटे ACE 2 प्रोटीन से जुड़ जाते हैं. (फोटोः रॉयटर्स)



इसके बाद कोरोना वायरस का तैलीय लिपिड बुलबुला फूट जाता है. वह कोशिका की बाहरी परत को खोल देता है. फिर तैलीय लिपिड के अंदर मौजूद कोरोना वायरस का स्ट्रेन या RNA हमारी कोशिकाओं में घुस जाता है. (फोटोः रॉयटर्स)


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें