मंगलवार, 24 मार्च 2020

कोरोनाः डोनाल्ड ट्रंप के दावे का गलत मतलब समझ बुजुर्ग ने खाई दवा, मौत


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मलेरिया को खत्म करने वाली दवा क्लोरोक्वीन के कंपोनेंट को कोरोना वायरस खत्म करने के लिए एक गेमचेंजर की तरह पेश किया था. उनका मानना था कि कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए ये दवाई कारगर साबित हो सकती है. ट्रम्प के इस दावे को एक बुजुर्ग ने कुछ और ही समझ लिया और दवा ले ली जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई और पत्नी आईसीयू में हैं.  (प्रतीकात्मक फोटो)



न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, ट्रंप के दावे पर यकीन कर एरिजोना के एक बुजुर्ग दंपति ने बिना डॉक्टरी सलाह के एंटी-मलेरिया मेडिसिन क्लोरक्वीन दवाई को खा लिया. जिसके बाद बुजुर्ग की मौत हो गई. (प्रतीकात्मक फोटो)



बता दें कि दुनिया भर के देश कोरोना के लिए  वेैक्सीन और मेडिसिन ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. इस कड़ी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले कोरोना के लिए दो दवाओं के कंपोनेंट का जिक्र किया था जिनमें एक हाइड्रोक्लोरोक्वीन और अजिथ्रोमाइसिन जैसी दवाई भी शामिल थी. (प्रतीकात्मक फोटो)



डोनाल्ड ट्रंप का दावा था कि ऐसे ही क्लोरक्वीन दवाई भी गेम चेंजर साबित हो सकती है. हालांकि कई डॉक्टरों ने उनके दावे को लेकर सवाल खड़े किए थे. उनका कहना था कि इन दवाओं को प्रमाणित नहीं किया जा सकता है. वहीं अमेरिका के फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन ने भी इसे कोई मजूरी नहीं दी थी. (प्रतीकात्मक फोटो)



वहीं, एरिजोना के अस्पताल बैनर हेल्थ ने हालांकि ये नहीं बताया कि इस बुजुर्ग जोड़े को कहां से क्लोरक्वीन दवाई मिली. वो उसकी जांच कर रहे हैं.  (प्रतीकात्मक फोटो)



बैनर हेल्थ के डॉक्टरों का कहना है कि जब इस बुजुर्ग दंपति ने क्लोरक्वीन दवाई खाई इसके 30 मिनट के अंदर ही बुजुर्ग दंपती की हालत बिगड़ने लग गई. जिसके बाद उन्हें नजदीक के बैनर हेल्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बुजुर्ग पति की इलाज के दौरान मौत हो गई तो वहीं उनकी पत्नी का इलाज चल रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें