रविवार, 22 मार्च 2020

नरगिस फाखरी ने लगाई मदद की गुहार, कहा- तीन दिन से एक ही कपड़ों में हूं

एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने भी कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर कर बताया था कि वो कैसे टाइमपास कर रही हैं. अब उन्होंने एक और वीडियो साझा कर अपनी बड़ी परेशानी बताई है.





 




 





कोरोना वायरस के कारण देश दुनिया में लोग घरों में बंद हैं. अपने बचाव के लिए लोग पब्लिक प्लेसेज में जाने से बच रहे हैं. वे अपने अपने घरों में खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान सेलेब्स भी घरों में रहकर टाइम पास कर रहे हैं. एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने भी कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर कर बताया था कि वो कैसे टाइमपास कर रही हैं. अब उन्होंने एक और वीडियो साझा कर अपनी बड़ी परेशानी बताई है.






नरगिस ने बताया कि वे घर पर रहकर बहुत बोर हो रही हैं. नरगिस ने यह भी बताया कि वे पिछले तीन दिनों से एक ही कपड़ों में हैं. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा - 'मदद करो, तीन दिन से एक ही कपड़ों में हैं. क्या ही पॉइंट है? क्या पहन रहे हैं और कितनी बार पहन रहे हैं, अगर हम ये सब नहीं सोचे तो शायद हमारे बहुत सारे पैसे बच जाएंगे क्यों कर रहे हैं हम ये सब'.


घर पर ये काम कर रही हैं नरगिस फाखरी


कुछ दें पहले नरगिस ने एक वीडियो शेयर कर यह बताया था कि वे कैसे टाइमपास कर रही हैं. उन्होंने घर की सफाई करते हुए एक वीडियो शेयर की थी. वीडियो में नरगिस किचन में बर्तन साफ करते हुए, टॉयलेट क्लीन करते हुए, झाड़ू लगते हुए, कपड़े धोते हुए और फनी फेसेज बनाते हुए देखी जा सकती हैं. बता दें कि नरगिस इस वक्त भारत में नहीं बल्कि कैलिफोर्निया में हैं.


वर्क फ्रंट पर नरगिस को पिछली बार अमावस में देखा गया था. इसमें उनके साथ सचिन जोशी और मोना सिंह नजर आए थे. नरगिस को फिल्म रॉकस्टार से पॉपुलैरिटी मिली थी. इस फिल्म में उन्हें रणबीर कपूर के साथ कास्ट किया गया था.


 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें