शनिवार, 21 मार्च 2020

सोना हो गया थोड़ा और सस्ता, चांदी के भाव में भी गिरावट, जानिए क्या हैं नई कीमतें...


Coronavirus की वजह से दुनियाभर के इकोनॉमी मार्केट में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और सर्राफा बाजार भी इससे अछूता नहीं हैं। इस सप्ताह Gold Price और Silver Rate में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के आंकड़े के मुताबिक पिछले सप्ताह शुक्रवार को 22 कैरेट की शुद्धता वाले सोने का भाव 41,849 रुपये प्रति दस ग्राम पर था, जो इस सप्ताह के पहले दिन भारी कमी के साथ 39,835 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सप्ताह के पांचवें सत्र में शुक्रवार को सोने का रेट चढ़कर फिर से 41,169 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इस तरह सोने के दाम में इस सप्ताह 1,334 रुपये की तेजी दर्ज की गई।  


 


कमजोर वैश्विक रुख तथा रुपये की विनिमय दर में तेजी के साथ साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 80 रुपये टूटकर 39,719 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने मंगलवार को यह कहा. मूल्यवान धातु पिछले दिन 39,799 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कमजोर वैश्विक रुख के साथ डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने के साथ दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 80 रुपये नीचे आया.'' चांदी की कीमत भी 734 रुपये टूटकर 35,948 रुपये किलो पर आ गयी.


कोरोना का कहर : 2000 रुपये टूटा सोना, 6000 से ज्यादा लुढ़की चांदी


टिप्पणियां

पिछले कारोबार में यह 36,682 रुपये किलो पर बंद हुआ था. उन्होंने कहा कि निवेशकों ने शेयरों में हुए नुकसान की भरपाई के लिये सोने में मुनाफावसूली की जिससे मूल्यवान धातु के भाव में नरमी आयी.अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव घटकर 1,483 प्रति औंस रहा जबकि चांदी की कीमत 12.53 डॉलर प्रति औंस रही.



विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के दम पर दिल्ली सर्राफा बाजार में भी आज सोना 850 रुपये चमककर 42,570 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी पिछले कारोबारी दिवस की गिरावट से उबरती हुई 2,400 रुपये की छलाँग लगाकर 38,800 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर रही। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी से स्थानीय बाजार में इनके भाव चढ़े हैं।


दिल्ली सर्राफा बाजार में 20 मार्च को सोने-चांदी का यह रहा रेट             





































धातुरेट
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम42,570 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम42,400 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम38,800 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम36,322 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई870 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई880 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम31,400 रुपये

ज्वैलर्स ने इस भाव पर खरीदा सोना


सोने-चांदी कीमतों में एक बार फिर तेजी का रुख देखने को मिला। शुक्रवार को सर्राफा बाजार खुलते ही सोना 420 रुपये महंगा होकर 40916 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक शाम होते-होते सोना 839 रुपये की तेजी के साथ बंद हुआ। बंद होते समय 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 41335 रुपये पर पहुंच गई। वहीं कई दिनों से चांदी की कीमतों में हो रही गिरावट थम गई और यह  1920 रुपये प्रति किलो उछलकर 37140 रुपये पर पहुंच गई। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक गुरुवार को 10 ग्राम सोना 40496 रुपये पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि बुलियन सोना और चांदी है जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियों या बार के रूप में होता है।


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें