शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

वोट का आरक्षण

     मध्यप्रदेश मैं कांग्रेस एंव भाजपा दोनों ही दल ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर श्रेय लेने की होड़ मचा रहे। 13% और देकर वह अपना चुनावी फायदा प्राप्त करना चाहते हैं ।

   दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं कांग्रेसका कहना है कि हमारे शासन में हमने 14 से बढ़ाकर 27% किया था जिस पर शिवराज सरकार गलत बयान बाजी कर रही हैं और इधर शिवराज कह रहे हैं कि करा जरूर था लेकिन आगे इस को क्रियान्वित नहीं किया ।

   प्रदेश की आबादी में 50% इस समुदाय का हिस्सा है एवं फिलहाल इन्हें 14% आरक्षण प्राप्त हो रहा है । दोनों ही दल यह श्रेय लेने की होड़ कर रहे हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें