बुधवार, 25 अगस्त 2021

क्रिकेट मैच और तालिबान टीम

         राजस्थान के पोखरण जैसे महत्वपूर्ण शहर से 36 किलोमीटर दूर जैसलमेर जिले के  भनियाना गांव के युवकों ने अपनी टीम का नाम तालिबान टीम रख लिया एवं स्थानीय क्रिकेट मैच में भाग लिया 

     जिससे विवाद की स्थिति निर्मित हो गई । हालांकि आयोजकों को अपनी गलती का एहसास होने पर उन्होंने इस टीम को हटा दिया । सूत्रों के अनुसार इस विशेष क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय अधिक है, और इसे संवेदनशील माना जाता है । क्योंकि यह पोखरण फायरिंग रेंज के समीप है ।

             टूर्नामेंट के आयोजक इस्माइल खान के अनुसार गलती से इस टीम को शामिल कर लिया गया था लेकिन अब इसे हटा दिया गया है एवं प्रतिबंधित किया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें