किसानों से पुरस्कार के लिए 30 तक आवेदन मंगाए
आत्मा परियोजना के तहत संचालित कृषि विकास सुधार कार्यक्रम में 2020-21 के लिए कृषि, उद्यानकि पशुपालन मत्स्य एवं अभी अभियांत्रिकी गतिविधियों से संबंधित किसानों एवं कृषि समूहो 30 अगस्त तक आवेदन बुलाए हैं ।
यह योजना किसानों को उनके नवाचारऔर उन्नत खेती के लिए प्रोत्साहन के लिए शुरू की है ।
परियोजना संचालक ने बताया की पुरस्कार अलग-अलग गतिविधियों के लिए 10 किसानों को दिए जाएंगे । पुरस्कार की राशि 25- 25 हजार होगी । इसी तरह विकास- खंड स्त्तीरय 5 किसानों को 10-10 हजार और पांच समूह 20 20 हजार रुपए दिए जाएंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें