मंगलवार, 7 सितंबर 2021

बच्चों पर टेक्नोलॉजी के नकारात्मक प्रभाव !!

 बच्चों पर टेक्नोलॉजी के नकारात्मक प्रभाव !!


किसी दिन अचानक आपका कंप्यूटर, लैपटॉप या फिर मोबाइल खराब हो जाए या फिर खो जाए तो? शायद ये सोचकर भी आप परेशान हो जाते होंगे. ऐसा सिर्फ आपके साथ नहीं है बल्कि कई लोग ऐसे हैं जिनको अपने मोबाइल और लैपटॉप से इतना लगाव है कि एक मिनट भी इसके बिना रह पाना मुश्किल हो जाता है. टेक्नोलॉजी में लोग इतना डूब चुके हैं कि उनके पास न तो खुद के लिए समय बचा है और न ही अपने परिवार के लिए. ये आपके लिए फायदेमांद और जरूरी तो है लेकिन साथ ही साथ ये आपके लिए नुकसानदायक भी है, तो चलिए एक नजर डालते हैं कति किस तरह टेक्नोलॉजी पर आपकी निर्भरता आपके शरीर और दिमाग को नुकसान पहुंचाती है. 

1. आंखों पर काफी बुरा असर -


लगातार कई घंटे तक मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल करने की वजह से आपकी आंखें भी प्रभावित होती हैं. स्क्रीन से निकलने वाली हानिकारक किरणों की वजह से आंखों में जलन, आई ड्रायनेस जैसी कई समस्या हो सकती है और धीरे-धीरे यह समस्या बढ़ती जाती है और धुंधला दिखाई देने लगता है.

2.मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल-



नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के अनुसार जो लोग मोबाइल का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं उनमें ब्रेन कैंसर की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है. इसके अलावा मोबाइल पर बात करते वक्त सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं के आंकड़े भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, तो कहीं आप भी इसका शिकार न हों, इसलिए समय रहते लगातार कई घंटे मोबाइल इस्तेमाल करने की इस आदत से बचें.

3.रिश्तों में दरार

कई बार ऐसा देखा गया है कि सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट जैसे फेसबुक ने बहुत लोगों के बीच में लड़ाई करवाई हैं, क्योंकि ये ऐसा मंच है जो आपको सोशल रहने का मौका तो देता है, लेकिन काफी हद तक आपकी निजी जिंदगी में भी दखल देता है. जिसकी वजह से रिश्तों में दरार आ जाती है.

4.बच्चों के दिमाग के विकास में बाधा



आजकल के बच्चे टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट हो गए हैं. ये बच्चे दिनरात मोबाइल और कंप्यूटर पर गेम खलते रहते हैं. इसकी वजह से उनका मानसिक विकास रुक जाता है और उनका दिमाग ज्यादा विकसित नहीं हो पाता है.

5.कमर और गर्दन पर दर्द

लगातार मोबाइल और लैपटॉप का इस्तेमाल करने की वजह से आपकी गर्दन और कमर में दर्द हो जाता है. जिसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

6.असुरक्षित

अकसर लोग अपनी सारी जानकारी जैसे अपनी बैंक डिटेल्स अपने फोन पर सेव करके रख लेते हैं, जो आपके लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन सकता है. कई बार तो जो लोग सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल चीजें शेयर करने लगते हैं वो भी उनके लिए बड़ी परेशानी बन सकता है.





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें