बुधवार, 22 सितंबर 2021

अचारपुरा में स्थापित होगी रोजगार इकाई


 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंंंह चौहान ने कहा कि खुर्जाजा पॉटरी और मुरादाबाद में बनने वाली सजावटी वस्तुओं के निर्मामाण के लि इकाई स्थापित करने हेतु भोपाल स्थित अचारपुरा में भूमि दी जाएगी। राज्य शासन निवेशकों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगा ।

वर्तमान में निवेशक और बड़े व्यापारी चीन के स्थान पर अन्य विकल्प खोज रहे हैं । कोरोनावायरस की वजह से यह अवसर हमें  मिला है, हम इसमें कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। इन इकाइयों से लगभग 3,000 रोजगार के अवसर मिलेंगे ,इसमें 10% महिलाओं के लिए आरक्षित है ।

    खुर्जा पॉटरी और मुरादाबाद में बनने वाली सजावटी सामग्री का भी अवलोकन किया और बताया कि इसकी मांग अमेरिका यूरोप आदि देशों में बहुत है ।

    इस कार्यक्रम में प्रमुख सचिव श्री संजय शुक्ला तथा खुर्जा और मुर्रादाबाद से आए निवेशक श्री अमित परमार , श्री मोहम्मद नदीम हुसैन और श्री अजय तोमर उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें