आई 0टी0आई , भोपाल द्वारा महिलाओं के लिए विशेष अवसर दिया जा रहा है । कौशल विकास के संचालक जितेंद्र सिंह राजे ने बताया ने बताया की 30 सितंबर को आईटीआई भोपाल के ट्राइडेंं लिमिटेड बुधनी द्वारा महिला प्रशिक्षणार्थीथी के लि विशेष अप्रेंटिसशिप ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है ।
विशेष अप्रेंटिसशिप लाइव में आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 27 वर्ष के मध्य होनी चाहिए आवेदकों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा इसमें से सभी को कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा उन्होंने बताया कि इसके सफल आवेदकों को ₹10,400 प्रतिमा स्टाइपेंड निशुल्क आवास , चिकित्सा एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंग ।
अधिक जानकारी के लिए भोपाल के दूरभाष क्रमांक 0755- 295891 पर सुबह 10:30 से शाम 5:30 तक अथवा शासकीय संभागीय आईटीआई भोपाल के विलास नागदावने से 8823090634 पर संपर्क कर सकते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें