बुधवार, 8 सितंबर 2021

ऑक्सीजन प्लांट

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दूसरी लहर मैं स्वास्थ्य अधोसंरचना में दिखी कमियों को दूर करने हेतु इन सब में सबसे महत्वपूर्ण ऑक्सीजन प्लांट की कमी दिख रही थी जो अब दूर की जा रही है ।

      मध्यप्रदेश में स्थापित किए जा रहे 190 प्लांटों में से 88 प्लांट चालू हो चुके हैं । जिनकी क्षमता 45,890 प्रति मिनट है। कोरोनावायरस की लहर में अन्य प्रांतों से ऑक्सीजन मंगाकर कमी को दूर किया गया था। जिसमें रेलवे सेना ने पूर्ण सहयोग दिया । यह बहुत कठिन समय था इस को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने यह प्लांट स्थापित करने की योजना बनाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्रियों के सहयोग से प्रदेश को लगातार ऑक्सीजन मिलती रही। प्रदेश में 190 प्लांटों में से 102 प्लांट केंद्र सरकार के सहयोग से लग रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें