गुरुवार, 9 सितंबर 2021

योजनाओं की बेहतर मॉनिटरिंग एवं क्रियान्वयन के लिए मीडिया की भूमिका

 रायसेन- शासकीय कार्य मैं पारदर्शिता लाने और विकास कार्यों को गति देने के लिए मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है । मीडिया पूरे जिले भर की जानकारी उपलब्ध कराता है । जो प्रशासन के लिए बहुत उपयोगी जानकारी होती है। यह बात नवा गत कलेक्टर श्री अरविंद कुमार दुबे ने कलेक्टर सभागृह में बुधवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।

      नवागत कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि पत्रकार किसी भी क्षेत्र की वस्तु स्थिति का पता एवं जानकारी प्राप्त कर शासन प्रशासन को अवगत कराता है जो बहुत ही उचित माध्यम है। इन सूचनाओं से योजना एवं क्रियान्वयन में बेहतर तालमेल किया जा सकता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें