आयुमान भारत योजना की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की थी ।
इस योजना के अंतर्गत सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में एक आयुष्मान मित्र की नियुक्ति किए जाने का निर्णय है । एक तरफ इलाज होगा दूसरी तरफ रोजगार को बढ़ावा मिलेगा अस्पताल में 1 लाख आयुष्मान मित्र तैनात किए जाएंगे। इसमें उन्हें हर महीने ₹15000 मिलेंगे ।
उम्मीदवार की न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए।
कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी पता होनी चाहिए ।
उम्मीदवार की उम्र 18 से 35 के बीच होनी चाहिए।
हर जिले में ट्रेनर को ट्रेनिंग दी जाएगी । यह होने के बाद आयुष्मान मित्रों की ट्रेनिंग प्रधान मंत्री कौशल केंद्र में होगी। प्रधान मंत्री कौशल केंद्र में ट्रेनिंग के बाद मंत्रालय एक परीक्षा लेगा । जो इस परीक्षा में पास होगा उसे आयुष्मान मित्र बनाने का प्रमाण पत्र दिया जावेगा । राज्य में जितने मित्र की जरूरत होगी उतने ही आयुष्मान मित्र की तैनाती होगी। हर लाभार्थी पर ₹50 सरकारी अस्पताल वाले आयुष्मान मित्र को इंसेंटिव के रूप में मिलेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें