गुरुवार, 14 अक्टूबर 2021

बीडीए की प्रॉपर्टी अब ऑनलाइन


 भोपाल विकास प्राधिकरण शहर में उसकी 25,000 से अधिक प्रॉपर्टी की डिटेल ऑनलाइन कर रहा है। इसके लिए प्रॉपर्टी से जुड़ी जानकारियांं एक फॉर्मेमेट में भर कर देने को कहा गया है। ताकि लीज रेंट, रिन्यूअल जैसे काम ऑनलाइन हो सके ।

     फिलहाल पहले चरण में बीडीए 12 प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है।  इन प्रोजेक्ट की जितनी भी प्रॉपर्टी हैं उनसे जुड़ी हर जानकारी डिजिटलाइज की जा रही है ।

    बता दें कि बीडीए के राजधानी में रेसीडेंशियल और कमर्शियल करीब 60 प्रोजेक्ट है । इनमें से पहले चरण में 12 प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी डिजिटलाइज की जा रही है । 

इसका मकसद है कि प्रॉपर्टी से जुड़ी तमाम जानकारी ऑनलाइन हो । प्रॉपर्टी की लीज रेंट विभिन्न रिन्यूअल जैसी सुविधा लोगों को घर बैठे ही मिल जाए । अभी ऑनलाइन राशि जमा कराने की सुविधा तो दी जा रही है लेकिन अन्य प्रोसेसिंग मैनुअली की जा रही है । यह जानकारी बुद्धेश वैद्य सीईओ  ने दी है ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें