शनिवार, 16 अक्टूबर 2021

दशहरे में भी नहीं रुकी राजनीति


 भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने दशहरे के मंच पर भी राजनीति की

   भोपाल के एमवीएम मैदान पर रावण दहन कार्यक्रम को बीच में छोड़कर कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा चले गए । मंच पर भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर भाषण दे रही थी । प्रज्ञा ने कहा कांग्रेस की भारत में जगह नहीं है। कांग्रेस के एक विधायक ने उनके बीमार होने पर उनकी गुमशुदगी के पोस्टर लगवाए थे, ऐसे लोग विधायक बनने के लायक नहीं है । इतना सुनते ही विधायक पीसी शर्मा ने कुर्सी छोड़ दी । भाजपा प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन विधायक नहीं माने ।

   भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के लापता होने के पोस्टर 2020 में लगे थे। भोपाल में कई स्थानों पर प्रज्ञा की फोटो के साथ लगे इन पोस्टरों में सांसद को लापता बताए गया था। इस मामले में तब विधायक शर्मा का बयान आया था, उन्होंने कहा था कि चुनाव जीतने के बाद भी सांसद प्रज्ञा भोपाल से गायब हैं। वहीं चुनाव हारने के बाद भी दिग्विजय सिंह जनता की सेवा कर रहे हैं ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें