सुबह 9:00 बजे से बंद हुई थी सर्विस -नो कॉल -नो इंटरनेट
नेटवर्क को लेकर बुधवार सुबह 9:00 बजे से दिक्कत आ रही थी ।जो अब ठीक हो गई है। नेटवर्क डाउन के दौरान जिओ के ग्राहक 8 घंटे तक परेशान हुए ग्राहक ना तो कॉल कर पा रहे थे। और ना ही इंटरनेट एक्सेस कर पा रहे थे। कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया था, कि जिओ की सर्विस पूरे देश में बातचीत नहीं हुई थी। केवल कुछ राज्यों में जिओ की सर्विस बाधित हुई थी, हालांकि अभी भी कुछ ग्राहकों को परेशानी हो रही है।
जिओ ने ग्राहकों से माफी मांगी साथ ही लिखा है, कि जिन जियो ग्राहकों को परेशानी हुई है उन्हें कंपनी की तरफ से उनके प्लान के मुताबिक 2 दिन का एक्सटेंशन मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें