नगर निगम , नगर पालिका और नगर परिषदों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों की भर्तीती प्रक्रिया चालू होने वाली है । यह भर्ती व्यापम के माध्ययम से होगी । कुल पद लगभग 20,000 है।
इन भर्तियों में खास बात यह है ,कि इन्हें अनुकंपा नियुक्ति एवं नियमितीकरण से अलग रखा गया है । यह केवल व्यापम के लिए आरक्षित है । कर्मचारी इसका विरोध कर रहे हैं ।
नगरी प्रशासन आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव ने सभी निगम आयुक्तों को प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर पर मंजूरी के बाद व्यापम के माध्यम से परीक्षा कराई जाना सुनिश्चित करने को कहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें